मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक, हर जगह बस पानी ही पानी

मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक, हर जगह बस पानी ही पानी

मुंबई: मुंबई में भीषण बारिश का दौर जारी है. आज सुबह में 1 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है. जिसके चलते निचले इलाकों में कई जगह जलभराव हुआ है. मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं.

बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बाधित हो गई है. इतना ही नहीं सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों में अवकाश घोषित किए गए हैं. हर जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक, हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. फ्लाइट्स को भी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा.

ये ट्रेनें आज रद्द रहेंगी
12110 (MMR-CSMT)
11010 (PUNE-CSMT)
12124 (PUNE-CSMT DECCAN)
11007 (PUNE-CSMT DECCAN)
12127 (CSMT-PUNE INTERCITY EXP)