Weather alert: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पाली में बाढ़ जैसे हालात, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, अधिकांश स्कूलों की गई छुट्टी

Weather alert: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पाली में बाढ़ जैसे हालात, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, अधिकांश स्कूलों की गई छुट्टी

पाली: पाली शहर में देर रात्रि से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, वही अंबेडकर नगर में करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है . पाली शहर से गुजरने वाली ट्रेने भी पटरी पर पानी जमा होने के कारण विलंब से चल रही हैं .

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पाली शहर की तीन दर्जन से अधिक कॉलोनी में जल भराव के हालात उत्पन्न होने से बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है . शहर के मिल गेट, रेलवे स्टेशन, पांच मोखा, पुलिस लाइन रॉड, नयागांव रोड, मंडिया रोड, रामदेव रोड सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर भारी बारिश के कारण जल भराव के हालात उत्पन्न हुए हैं. 

वहीं अंबेडकर नगर में करंट की चपेट में आकर कैलाश कुमार की मौत हुई है . पाली शहर के मोची कॉलोनी, रामदेव रोड, विकास नगर, पठान कॉलोनी, सूर्य कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर घरों के अंदर पानी घुसा है . पाली रेलवे स्टेशन से हाउसिंग बोर्ड तक रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रणकपुर एक्सप्रेस को 3 घंटे पाली रेलवे स्टेशन रोकना पड़ा वहीं सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है . 

 

शहर की अधिकांश स्कूलों में भारी बारिश के बाद छुट्टी की गई है. बांडी नदी भी पूरे वेग से चलने के कारण निचली रपट पर यातायात को रोका गया है . हालात को लेकर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री नगर निगम के अधिकारियों के साथ पानी निकासी को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं .