किशनगढ़ में फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन, सीएम भजनलाल बोले- विमान ये सिर्फ एक साधन ही नहीं, विकास का इंजन भी

किशनगढ़ः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मार्बल सिटी किशनगढ़ दौरे पर है. उन्होंने किशनगढ़ में फ्लाइंग एकेडमी का उद्घाटन किया. हरी झंडी दिखाकर ट्रेनिंग प्लेन को रवाना किया गया. सभी नए प्लेन को वाटर कैनन से सैल्यूट दिया गया. इसके बाद आज से पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.

सीएम भजनलाल ने कहा कि हम मेहनत करते हैं, और मन से, दिल लगाकर काम करते हैं. तो इसका फायदा आने वाली पीढ़ी को मिलता है. विमान चालक के रूप में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी होगी. विमान ये सिर्फ एक साधन ही नहीं, ये विकास का इंजन भी है. PM मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. 

हमें किशनगढ़ एयरपोर्ट को आगे बढ़ाना- भजनलाल
मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप सपनों की उड़ान को और ऊंचा उड़ाने के लिए आगे आइये. हमें किशनगढ़ एयरपोर्ट को आगे बढ़ाना है. एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन ही नहीं कोई और जरूरत होगी तो उसे हमारी सरकार पूरा करेगी. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार बढ़ रहा है. 

राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से काफी आगेः
एयरपोर्ट के विकास से पर्यटन भी बढ़ेगा. इससे हमारे किशनगढ़ का व्यापार भी बढ़ेगा. राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से काफी आगे बढ़ चुका है. हमें हमारे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना है. आपके आस-पास अगर कोई पात्र व्यक्ति हो और किसी योजना में शामिल नहीं है. तो उसे योजना में शामिल कराने का काम करें. उसे उस योजना का फायदा जरूर दिलवाए. 

आपने राजस्थान का पहला फ्लाइंग इंस्टीट्यूट खोला है. इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ये एकेडमी आपको ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी. अभी तो शुरुआत है, प्रदेश में इस तरह के और भी कई काम होंगे. 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अकादमी के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब अजमेर से ही पायलट बनने का सपना पूरा हो जाएगा. अजमेर को ये बड़ी सौगात मिली है.