जयपुरः राजधानी में सुबह कोहरा छाया हुआ है. कल की अच्छी बारिश के बाद धुंध से पिंकसिटी ढकी हुई है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है. कोहरे के साथ ओस की बूंदें भी गिर रही है. वहीं प्रदेश में कई जगहों पर बारिश से भी तापमान में भी गिरावट आई है.
साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक रहने के आसार है. इसके बाद 15 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसका असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में होगा. हालांकि जयपुर में मंगलवार से मौसम सामान्य होने के आसार है.
राजधानी में सुबह छाया हुआ है कोहरा
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2025
कल की अच्छी बारिश के बाद धुंध से ढकी पिंकसिटी, कोहरे के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानी...#RajasthanWithFirstIndia #Jaipur #HeavyFog #WeatherUpdate pic.twitter.com/w6306dFD52