लालसोट में शादी समारोह में हुई फूड पॉइजनिंग, 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत

दौसाः लालसोट में बिलोना कलां गांव में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जहां शादी समारोह में भात कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नाश्ते में मिश्री मावा खाया था. जिसके बाद फूड पॉइजनिंग के चलते 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दरअसल शादी समारोह में भात कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नाश्ते में मिश्री मावा खाया. इसके लगभग आधा घंटे बाद ही लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. ऐसे में तबीयत बिगड़ने पर लोगों को बागड़ी CHC,लालसोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

करीब 80 लोगों का बागड़ी CHC और 27 लोगों का लालसोट अस्पताल में उपचार किया गया. फिलहाल सभी बीमार लोगों की सेहत में सुधार हुआ है. और अस्पताल से उपचार के बाद करीब 30 लोगों को छुट्टी दी गई है.