VIDEO: राजस्थान वन विभाग के इतिहास में पहली बार किसी पालतू जीव के नीलामी के आदेश जारी

जयपुर : राजस्थान वन विभाग के इतिहास में पहली बार किसी पालतू जीव के नीलामी के आदेश जारी हुए. अदालत ने बकरे की नीलामी के आदेश दिए. वनक्षेत्र भगवतगढ़ के ग्राम बनोटा का टापरा का प्रकरण है. 

9 अगस्त को अवैध चराई के अपराध में वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर बकरे को कब्जे में लिया था.दो बार नोटिस के बावजूद बकरे के मालिक बकरा छुड़वाने नहीं आए. ऐसे में अदालत में वन विभाग को बकरे की नीलामी के आदेश दिए. 

अब वन विभाग जल्द बकरे की नीलामी कर अदालत को सूचना देगा. उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी. रेंज अधिकारी दीपक शर्मा में उनकी टीम ने अवैध चराई पर कार्रवाई की थी.