नई दिल्ली: आज से विदेश सचिव विक्रम मिसरी 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. मिसरी के अमेरिकी दौरे से भारत-यूएस संबंधों को मजबूती मिलेगी. मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
PM मोदी की फरवरी में वॉशिंगटन डीसी यात्रा के बाद अमेरिका जा रहे हैं. भारत-अमेरिका काम्पैक्ट कार्यक्रम आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी. सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य एवं प्रौद्योगिकी के लिए अवसर बढ़ेंगे. उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) पवन कपूर भी साथ जा सकते हैं.