सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की 15 समितियों का गठन, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया मनोनयन

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की 15 समितियों का गठन, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया मनोनयन

जयपुरः सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की 15 समितियों का गठन हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मनोनयन किया. समितियों में विधायकों का मनोनयन किया गया है. देवनानी ने पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में दीपचन्द खैरिया, जसवंत सिंह गुर्जर, डॉ. शैलेश सिंह, सुभाष मील, उदयलाल भडाणा, हरलाल सहारण, सुरेश गुर्जर, ललित यादव और विकास चौधरी को सदस्य मनोनीत किया है. 

अनुसूचित जाति कल्याण समिति में चुन्नीलाल, सी.एल. प्रेमी बैरवा, मनोज कुमार (सुजानगढ़), सोहन लाल नायक, आदू राम मेघवाल, लालाराम बैरवा, विक्रम बंशीवाल, रामावतार बैरवा, राम सहाय वर्मा (रैगर), गीता बरवड और अनीता जाटव को सदस्य मनोनीत किया है. अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में नाना लाल निनामा, जब्बर सिंह सांखला, कैलाशचन्द्र मीणा, इन्द्रा, लक्ष्मण, घनश्याम, रामबिलास, शंकरलाल डेचा, मांगेलाल मीना और थावर चंद को सदस्य मनोनीत किया है. 

अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में मनोज कमार (सादुलपुर), हाकम अली खां, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, गोविन्द प्रसाद, रुपिन्दर सिंह कुन्नर, उदयलाल डांगी, ताराचन्द जैन, प्रताप पुरी और गुरवीर सिंह को सदस्य मनोनीत किया है.