नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़ने के बाद, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के आज बीजेपी में शामिल होंगे. उनके साथ पूर्व विधायक अमर राजुरकर भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
यह दोनों नेता देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन करेंगे. बता दें कि अशोक चव्हाण कांग्रेस और विधायक पद से सोमवार को ही इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे के बाद चव्हाण ने कहा कि उन्होंने 'अभी तक बीजेपी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है.
लेकन अब अशोक चव्हाण के भाजपा में शामिल होने की वजह भी सामने आई है बताया जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के बद चव्हाण को राज्यसभा उम्मीदवारी मिल सकती है. चव्हाण कल भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं तो वहीं महाराष्ट्र राज्यसभा के लिए आज देर शाम तक लिस्ट जारी भी हो सकती है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आज बीजेपी में होंगे शामिल
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2024
पूर्व विधायक अमर राजुरकर भी ग्रहण करेंगे भाजपा की सदस्यता, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में करेंगे ज्वॉइन #FirstIndiaNews #MaharashtraPolitics #AshokChavan #DevendraFadnavis #BJP