न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिए गए हैं. न्यूयॉर्क के गुप्त धन मामले के सभी 34 आरोपों में ट्रंप दोषी करार दिए गए हैं.
दो दिनों तक विचार-विमर्श के बाद 12 मेंबर की जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप दोषी पाए जाने की घोषणा की है. डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी.
ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें गंभीर अपराधों का दोषी पाया गया है. ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने, इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे. मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है.
बता दें कि ट्रंप के खिलाफ फैसला ऐसे समय में सुनाया जाएगा, जब रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें औपचारिक रूप से पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप के नाम का ऐलान किया जाएगा.