माउंट आबू: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में कल एक लेपर्ड का मूवमेंट अस्पताल के नजदीक देखा गया था. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें देलवाड़ा स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरा में 1 अक्टूबर की मध्य रात्रि को एक दृश्य रिकॉर्ड हुआ जिसमें चार लेपर्ड एक साथ इस परिसर में घूमते हुए दिखाई दिए.
यह पहली बार ऐसा मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. जब चार लेपर्ड किसी स्थान पर एक जगह देखे गए. इस प्रकार से देखें तो कहा जा सकता है कि माउंट आबू वन्य जीव अभ्यारण्य में अब वन्य जीवों की संख्या में लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसे में कहीं ना कहीं वन विभाग माउंट आबू और यहां पर आने वाले पर्यटकों को जागरुक करते हुए दिखाई दे रहा है कि यदि आपके सामने वन्य जीव आए तो आप अपने आप को सुरक्षित करने के लिए शांत खड़े रहे. उसके सामने अचानक ना जाए अन्यथा यह वन्य जीव हमला भी कर सकते हैं. ऐसे में हम सभी को अब कहीं ना कहीं जागरूक रहने की आवश्यकता है.