नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 सीरीज का चौथा टेस्च मैच खेला जाना है. मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में रात 8 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से बढ़त बनाये हुए है. ऐसे में भारत आज के इस निर्णायक मैच में जीत की राह को तलाशेगा.
सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में बड़ा बदलाव कर सकती है. टीम के लिए तेज गेंदबाज पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है. ऐसे में हार्दिक की कप्तानी में उमरान मलिका या आवेश खान को मौका दिया जा सकता है. अगर उमरान या आवेश को मौका मिला तो मुकेश कुमार या अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है.
इसके साथ ही टीम के लिए बल्लेबाजी भी एक बड़ा चिंता का विषय है. ओपनर शुभमन गिल अभी तक फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 टी20 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं. संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. सैमसन ने 3 मैचों में 19 रन बनाए हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए जायसवाल को भी शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय