जयपुर: राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव हो रहा है. पिछले 4-5 दिन से मानसून सुस्त रहा. आज से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होगी. विभाग ने 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बारां,बूंदी और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. नया सिस्टम 20 जुलाई तक एक्टिव होगा. हालांकि इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कम बारिश होगी.
प्रदेश में अब तक 264.75 मिमी बारिश हो चुकी है. इस बार केवल जैसलमेर जिले में फिलहाल सूखे की स्थिति है.