आज से 8 जुलाई तक पंचायतीराज और नगरीय निकाय चुनाव, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों समेत इन पदों के लिए होगी वोटिंग

जयपुरः आज से पंचायतीराज और नगरीय निकाय चुनाव शुरू हो गए है. मतदान आज से 8 जुलाई तक होंगे. पंचायती राज संस्थाओं के 47 जिलों में छह जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायत में सरपंच, 37 ग्राम पंचायतों में 37 सरपंच और 325 वार्ड पंचों के साथ नगर निकाय के भी चुनाव होंगे. 

इस दौरान नगर निकायों में 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों, दो अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति के पद भी शामिल है. 

आयोग की ओर से 7 जून को उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 22 जून को पूरी की जा चुकी है, जिला परिषद सदस्यों के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 35, सरपंच के लिए 106, वार्डपंच के लिए 58, नगर निकाय सदस्यों के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. फलोदी जिले की घंटियाली पंचायत समिति में एक सदस्य, 39 ग्राम पंचायतों में से 8 सरपंच, 325 वार्डों में से 237 वार्डपंच, अनूपगढ़ नगरपरिषद व चिड़ावा नगरपालिका में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए है.