फ्यूचर ऑफ फॉरेस्ट टूरिज्म एंड लाइवलीहुड कॉन्क्लेव 2024, पवन अरोड़ा बोले, राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां सभी तरह का आकर्षण मौजूद

जयपुर: फ्यूचर ऑफ फॉरेस्ट टूरिज्म एंड लाइवलीहुड कॉन्क्लेव 2024 का जयपुर के क्लार्क्स आमेर में आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी हैं. फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पहले पैलेस ऑन व्हील्स इतना मान सम्मान प्राप्त नहीं कर रही थी, लेकिन अब वो पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है. वहीं आज जो MoU हुआ है वो भी काफी अच्छा डिसीजन साबित होगा. नाहरगढ़ में अब टाइगर सफारी शुरू हो गई है. राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां सभी तरह का आकर्षण मौजूद है. क्या हम इन सभी अलग अलग टूरिज्म का उपयोग कर पा रहे हैं? 

एडवेंचर टूरिज्म डवलप करने की जरुरत:

पवन अरोड़ा ने कहा कि  राजस्थान टूरिज्म का इफेक्टिव पोर्टल होना चाहिए. सारी इंपोर्टेंट इन्फॉर्मेशन उस पोर्टल पर उपलब्ध होनी चाहिए. सारी टिकटों की बुकिंग भी इसी पोर्टल से हो. ट्रिप डिस्कशन के लिए हेल्प लाइन भी मौजूद होनी चाहिए. ऑनलाइन पोर्टल आज के समय की मांग है. पड़ोसी राज्यों से भी कोऑर्डिनेट कर सके हैं. इनसे टाइअप करके एक सर्किट हम पूरा बना सके हैं. यूथ को अट्रैक्ट करने के लिए एडवेंचर टूरिज्म डवलप करने की जरुरत है. एयर कनेक्टिविटी भी अच्छी करने पर ध्यान देना चाहिए.

सड़कों की कनेक्टिविटी रहनी चाहिए अच्छी:

फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि सड़कों की कनेक्टिविटी अच्छी रहनी चाहिए. कोटा यूआईटी ने चंबल रिवर फ्रंट को डवलप तो किया लेकिन वहां टूरिस्ट नहीं जाते. UDH के साथ टाइअप से यह समस्या हल हो सकती है. साइलेंट होटल के आइडिया पर काम होना चाहिए. वेलनेस टूरिज्म में भी ध्यान देना चाहिए. पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में पर्यटन को लेकर एक हलचल है. प्रदेश में पर्यटन को लेकर एक उत्साह का माहौल है. मैं पवन अरोड़ा जी को बधाई देता हूं इस तरह के सफल कॉन्क्लेव के लिए. इस तरह के कॉन्क्लेव और होने चाहिए.IAS रवि जैन ने कहा कि मेरा बचपन जोधपुर में बीता है. सुबह हमारी मेहरानगढ़ फोर्ट को देख कर होती थी. टूरिस्ट हम उसी को मानते थे जो अंग्रेज हैं. घूमने का असली मतलब है उस शहर की सभ्यता को जानना. जब मैं इस विभाग में आया तो मुझे समझ आया टूरिज्म का. एक छवि बनती है लोगों की जगह की. विदेश में भी राजस्थान एक अलग पहचान रखता है. विदेश में भी राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स की,संस्कृति की बहुत तारीफ होती है.

राजस्थान की खूबसूरती का जवाब नहीं:

हॉफ अरिजीत बनर्जी ने कहा कि आप सोचकर देखिए की अगर रणथंभौर से झूमर बावरी को निकल दिया जाए, तो क्या रणथंभौर वैसा ही रहेगा? ऐसा ही सरिस्का के साथ भी है. जब हम जैसलमेर के डेजर्ट के बारे में सोचते हैं, तो सबसे खूबसूरत डेजर्ट हमें सम में नजर नहीं आता. सबसे शानदार डेजर्ट का नजारा तो इंडिया-पाक बॉर्डर पर ही नजर आता है. तनोट माता के मंदिर के पास नजर आता है. हॉफ अरिजीत बनर्जी ने कहा कि राजस्थान की खूबसूरती का जवाब नहीं है. राजस्थान की खूबसूरती हमसे कोई छीन नहीं सकता. यहां के मॉम्यूमेंट्स की ब्यूटी टाइमलेस है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, शासन सचिव रवि जैन, MD RTDC सुषमा अरोड़ा, कमिश्नर टूरिज्म वीपी सिंह,डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, HATS के प्रेसिडेंट गजेंद्र सिंह, HRAR के प्रेसिडेंट तरुण बंसल, FHTR के जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह शेखावत, IHHA के महासचिव गजेंद्र सिंह अलसीसर, IFS से रिटायर्ड मनोज पाराशर, हॉफ अरिजीत बनर्जी मौजूद रहे.