जयपुर: रेजिडेंट्स की हठताल को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर स्वास्थ्य भवन पहुंचे हैं. खींवसर आंदोलनरत रेजिडेंट्स के साथ बातचीत के लिए आए है. स्वास्थ्य भवन के सभागार में रेजिडेंट वार्ता का इंतजार कर रहे हैं.
रेजिडेंट्स पिछले 10 दिन से इलेक्टिव कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. हालांकि चिकित्सा मंत्री साफ संदेश दे चुके हैं वह सिर्फ जायज मांगों पर चर्चा होगी. इस दौरान खींवसर ने कहा कि रेजीडेंट को यूं बार-बार हड़ताल को धक्का नहीं देना चाहिए.
क्योंकि यदि रस्सी टूट जाएगी तो सिस्टम के साथ ही रेजीडेंट्स को भी दिक्कत होगी. रेजीडेंट रस्सी को तोड़ने की स्थिति में नहीं लाए, अन्यथा हमें दूसरे रूट देखने पड़ेंगे.
#Jaipur: रेजिडेंट्स की "हठताल" से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2024
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे स्वास्थ्य भवन, आंदोलनरत रेजिडेंट्स के साथ बातचीत के लिए आए है खींवसर.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/KglgKVnHW5