जयपुर : केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के आचरण और व्यवहार को लेकर कहा कि निश्चित रूप से अपनी विचारधारा का आदर होना चाहिए. लेकिन विपरीत बात करने वालों को हम हिंसात्मक तरीके से या इस तरीके से क्रोध करके दबाने की कोशिश करें.
यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं हो सकता. कल्याण बनर्जी ने जिस तरह का आचरण और व्यवहार किया है वह न केवल संसदीय परंपराओं और संस्थाओं का अपमान है. संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है बल्कि लाखों मतदाताओं का भी अपमान है.
मैं कांग्रेस पार्टी और इंडि गठबंधन के सारे नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि इसमें उनका क्या स्टैंड है वह स्टैंड उनको क्लियर करना चाहिए. राहुल गांधी से लेकर इंडि गठबंधन के सभी लोगों को यह कहना चाहिए. या तो वह इसका खंडन करें या फिर जनता को जवाब दे. कि इस तरह के अलोकतांत्रिक व्यवहार को लेकर उनकी क्या मानसिकता है.
#Jaipur: केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2024
TMC सांसद कल्याण बनर्जी के आचरण और व्यवहार पर बयान, कहा- 'निश्चित रूप से अपनी विचारधारा का...#RajasthanWithFirstIndia @gssjodhpur @Journovinod_ pic.twitter.com/nOdnAGQOUs