जोधपुर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत झुंझुनूं में 'काला दिवस' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले कि आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय था. आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर उस कालखंड को लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय बताया.
एक प्रधानमंत्री ने अपनी सत्ता बचाने के लिए संविधान का गला घोंट दिया था. भाजपा के झुंझुनूं जिला कार्यालय में 'काला दिवस' कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 1971 की जंग जीतने के बाद कांग्रेस में अहंकार आ गया था.
1975 में गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध ठहराना. दोनों घटनाएं कांग्रेस के पतन की शुरुआत थी. जिसके बाद इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर सत्ता की लालसा में किसी भी सीमा को लांघने का प्रमाण दिया था.