VIDEO: जयपुर के सेंट्रल पार्क के पास बनी गांधी वाटिका, राहुल ने किया लोकार्पण

जयपुर: जयपुर के सेंट्रल पार्क के पास महात्मा गांधी की स्मृति में गांधी वाटिका बनाई गई है. जिसका लोकार्पण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया.

14500 वर्गमीटर क्षेत्र में लगभग 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस वाटिका में गांधी जी के जीवन जीने के तरीका और उनके आंदोलन और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा को वॉल पेंटिंग और शब्दों के लिए दर्शाया गया है. गांधी वाटिका देश का पहला हाईटेक म्यूजियम है. 

जिसमें होलोग्राफिक टेक्नोलॉजी से बोलती महात्मा गांधी की तस्वीरें हैं, जोकि नई पीढ़ी को गांधी जी के दर्शन और शिक्षा से प्रेरित करेंगी. आपको बता दें कि गांधी वाटिका के लिए सरकार ने गांधी-विचारकों की एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया था. जिसमें उनकी शोध और मॉनिटरिंग में ये वाटिका तैयार करवाई गई है.