नई दिल्ली : गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है. अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से NIA गिरफ्तार करेगी. अनमोल को एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.
आपको बता दें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं. अनमोल बिश्नोई पर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है. इसके अलावा भारत में हुई कई वारदातों में अनमोल बिश्नोई का नाम देश के बाहर बैठे-बैठे ही शामिल रहा है.