राजस्थान में लहसुन के भाव आसमान पर, 400-600 रुपए किलो

राजस्थान में लहसुन के भाव आसमान पर, 400-600 रुपए किलो

जयपुर: राजस्थान में लहसुन के भाव आसमान पर है. राजस्थान में लहसुन 400-600 रुपए किलो बिक रहा है. लंबे मानसून, भारी बारिश और नमी से लहसुन की फसल बिगड़ गई. 

देश में राजस्थान और मध्य प्रदेश में लहसुन का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. राजस्थान के कोटा, बारां, बूंदी, जोधपुर में बहुत कम लहसुन उत्पादन हुआ है. थोक मंडियों से व्यापारी 250-300 रु. किलो लहसुन खरीद रहे हैं. खुदरा बाजार में 400-600 रुपए किलो लहसुन बिक रही है. मंडियों में लहसुन की आवक पिछले साल से करीब 40% कम रही है.

बता दें कि सितंबर में लहसुन 120-160 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था, जो अक्टूबर में बढ़कर 160-240 रुपये हो गया. लेकिन अब कीमतें  400 से 600 रुपये के बीच हैं. 

मंडियों में छोटा लहसुन 400 रुपये प्रति किलोग्राम और बड़ा 600 रुपये में उपलब्ध है, इसको लेकर व्यापारीयों का कहना है कि फरवरी में लहसुन की अच्छी फसल की उम्मीद है. जिसके बाद से लहसुन की कीमतों में कमी आ सकती है.