पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का बढ़ा गेज, आज सुबह पहुंचा 30 फीट पर, किसानों में खुशी

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का बढ़ा गेज, आज सुबह पहुंचा 30 फीट पर, किसानों में खुशी

सुमेरपुर: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध का गेज बढ़ गया है. जवाई बांध का गेज आज सुबह  30 फीट पर पहुंचा. जवाई बांध के बढ़ते गेज को लेकर किसानों,आमजन में खुशी है. जवाई बांध के सहायक सेई बांध से भी लगातार पानी की आवक जारी है. कुल भराव क्षमता 61,25 फीट,अभी करीब 31 फीट खाली है. जवाई बांध में 1960 एमसीएफटी पानी आ चुका है जवाई खंड नहर के एईएन अक्षय कुमावत ने जानकारी दी. 

करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी है. दो गेट खोलकर 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध का गेट नंबर 3 और गेट नंबर 4 खोलकर जल निकासी की जा रही है. आज बांध का जलस्तर 258 मीटर है और वाटर इनफ्लो 450 क्यूसेक है. बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है. सीजन में अब तक बांध से 1526 एमसीएफटी निकासी की जा चुकी है. जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है. XEN सुशील गुप्ता,AEN वीर सिंह जाटव,JEN भवानी सिंह नजर रखे हैं.  

त्रिवेणी नदी उफान परः
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है. बांध का गेज बढ़कर 314.90RL मीटर हुआ. बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से करीब 60 सेंटीमीटर दूर है. बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध में गत 24 घंटों में डाई नदी से पानी की बम्पर आवक हुई. केकड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से डाई नदी उफान पर थी. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी 3.50 मीटर के उफान पर बह रही है. कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थमने के बाद अब पानी की आवक भी धीमी पड़ने लगी. बांध में कुल भराव क्षमता का 89.14% तक पानी आया.बांध क्षेत्र में अब तक 597MM बारिश दर्ज की गई. बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ की आबादी की प्यास बुझती है. बांध के पानी से टोंक के कई गांवों की 84 हैक्टेयर से भी ज्यादा फसल की सिंचाई हुई.