गाजा हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत, इजरायली सेना पत्रकार को हमास का बड़ा सरगना बताया

गाजा हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत, इजरायली सेना पत्रकार को हमास का बड़ा सरगना बताया

नई दिल्ली : गाजा हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की मौत हो गई है. हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ की भी मौत हो गई है. अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों के साथ टैंट में ठहरे थे.  

इजरायली सेना ने पत्रकार को हमास का बड़ा सरगना बताया है. दावा किया कि अनस अल शरीफ हमास का एक अहम कमांडर था. अल जजीरा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बताया है.