हेरिटेज निगम में 2 घंटे चली साधारण सभा की बैठक चढी हंगामे की भेंट, विधायक गोपाल शर्मा के बयान के बाद सदन में हुआ हंगामा

जयपुर: हेरिटेज नगर निगम की तीन साल के बाद हो रही साधारण सभा की बैठक जोरदार हंगामे की भेंट चढ गई हालात ये हो गए की सदन में मारपीट तक की नौबत आ गई,विधायक गोपाल शर्मा के मिनी पाकिस्तान के बयान पर सदन में जोरदार हंगामा हो गया आनन फानन में महापौर ने सदन में राष्ट्रगान की घोषणा कर दी लेकिन जैसे राष्ट्रगान शुरू होने लगा विधायक रफीक खान ने साउंड के तार निकाल दिए जिसके चलते सदन विना राष्ट्रगान के स्थगित करना पड़ा बैठक के बाद विधायकों के बयानबाजी के दौर जारी रहे.

सात एजेडों को लेकर आज हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक ग्रेटर नगर निगम के सभासद भवन में शुरू हुई बैठक की शुरूआत में बहुमत के आधार पर पहला एजेंडा पास करा दिया गया लेकिन जैसे ही बैठक आने चलने लगी भाजपा के विधायक गोपाल शर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य सदन में आ गए...इसके करीब 30 मिनट बाद कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीख खान विधायक प्रशांत शर्मा ने सदन में एट्री ली,विधायक रफीक खान ने सदन में बोलते हुए कहा कि यूडी टैक्स कलेक्शन करने वाली फर्म 100 वर्गगज कर्मशियल और 300 वर्गगज रेजीडेंशियल मकानों को भी धमकाते है जबकि नियमों में इनके लिए छूट है इस पर उन्होने कहा कि अगर आगे कोई भी टैक्स वसूलने के नाम पर धमकाता है तो उसे में वार्निंग देता हू कि वो उसका जिम्मेदार खुद होगा,इसके तुरंत बाद विधायक गोपाल शर्मा ने माइक पर बोलते हुए कहा कि कोई भी 100 वर्गगज और 300 वर्गगज में अपने मनमुताबिक मकान नहीं बना सकता उसके लिए सैटबैक छोडना होगा उन्होने कहा कि मनमर्जी से हटबाड़ा नहीं लगा सकते है आगे उन्होने कहा कि हम जयपुर को मिनी पाकिस्तान हीं बनने देंगे विधायक गोपाल शर्मा के इस बयान के बाद जोरदार हंगामा हो गया.

साधारण सभा की बैठक में जहां आम जनता के हितों पर चर्चा होनी थी लेकिन 2 घंटे चली बैठक में सिर्फ हंगामा ही जनता ने देखा,बैठक के बाद विधायक रफीक खान ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक गोपाल शर्मा पत्रकारिता से जुडे है वो जानते है किस तरह छपा जाता है उन्होने ये सारा घटनाक्रम छपने के लिए किया,वहीं रफीक खान के बयान पर पलटबार करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि उनका आशय शहर में बेतरतीब निर्माण को लेकर था मेरा पाकिस्तान नहीं बनने देंगे का बयान इस दिशा में था और कोई आशय नहीं था विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि विधायक रफीक खान की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योकि उन्होने बीच राष्ट्रगान में तार निकाल दिया जो कि देशद्रोही जैसी हरकत है वहीं महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज साधारण सभा की बैठक विधायकों के हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी राष्ट्रगान के बीच में तार निकाल देना विधायक को शोभा नहीं देता,वहीं विधायक अमीन कागजी ने कहा कि हम गंगा जमुनी तहजीब की बात करते हुए शहर के विकास की बात करने बोर्ड बैठक में आए थे.

बमुश्किल तीन साल के बाद हुई साधारण सभा की बैठक 2 घंटे में ही समाप्ता हो गई,सदन में पार्सदों को चर्चा करनी थी लेकिन सदन की कार्यवाही मे विधायकों ने जारा माजरा ही किरकिरा कर दिया और हंगामे के बीच महापौर को बोर्ड बैठक स्थगित करनी पडी.