गोवा में पर्यटकों की भरमार... नारियल की भारी खपत और संकट, रोजाना एक लाख की जरूरत, कीमतें आसमान पर

गोवा में पर्यटकों की भरमार... नारियल की भारी खपत और संकट, रोजाना एक लाख की जरूरत, कीमतें आसमान पर

नई दिल्लीः गोवा में पर्यटकों की भरमार देखने को मिल रही है. ऐसे में नारियल की भारी खपत और संकट मंडराने लगा है. रोजाना एक लाख नारियल की जरूरत है जबकि करीब 40 हजार का उत्पादन है. जरूरत के बाकी नारियल कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से आयात किए जा रहे है. 

गणेश चतुर्थी पर कर्नाटक से 75,000 नारियल मंगवाए गए. गोवा राज्य बागवानी निगम ने 40-45 रु. की रियायती कीमत पर बिक्री की. आम तौर पर गोवा में 80 से 100 रुपए तक में एक नारियल बिकता है. थोक बाजार में 29 से 50 रुपए एक नारियल की कीमत है. गोवा में नारियल का उत्पादन कम, खपत ज्यादा है यही कारण है कि कीमतें आसमान पर है.