Go First ने 16 जुलाई तक रद्द की फ्लाइट, जाने कैसे ले रिफंड

Go First ने 16 जुलाई तक रद्द की फ्लाइट, जाने कैसे ले रिफंड

नई दिल्लीः लंबे समय से वित्तिय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ाने 16 जुलाई तक रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है.

खराब वित्तीय हालात के कारण गो फर्स्ट ने 3 मई, 2023 से अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था. इस तरह देखा जाए तो करीब 2 महीने से गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द बनी हुई हैं. गो फर्स्ट ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि ऑपरेशनल कारणों से गो फर्स्ट की उड़ानों को 16 जुलाई तक के लिए रद्द किया गया है. हमें कस्टर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है.

कंपनी ने कहा है कि कस्टमर्स को अगर अपनी बुकिंग का क्लेम फाइल करना है तो इसके लिए एयरलाइन की आधिकारिक पॉलिसी को देखना चाहिए. एयरलाइन ने ये भी कहा है कि हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि फ्लाइट्स के कैंसिल होने से यात्रियों के यात्रा प्लान खराब हुए हैं, लिहाजा हम कस्टमर्स को अपनी पूरी क्षमता के साथ असिस्टेंस देने का भरोसा दिलाते हैं.  

ऑपरेशन्स को फिर से चालू करेंगे- एयरलाइन
कस्टमर्स को किसी भी मदद के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 1800 2100 999 पर कॉल करना होगा या [email protected] मेल आईडी पर लिख सकते हैं जिससे हम आपकी मदद कर सकें. 

एयरलाइन ये भी कहा कि 'जैसा आप सभी को पता है एयरलाइन ने एक एप्लीकेशन फाइल की हुई है जिससे कंपनी के मुद्दों को त्वरित रूप से सुलझाया जा सके और ऑपरेशन्स को फिर से चालू किया जा सके. हम जल्दी ही फ्लाइट्स बुकिंग को दोबारा चालू करने के लिए तैयार होंगे. आपके धैर्य के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं.