राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 14-15 नवंबर को जारी होगा 60 परीक्षाओं का कैलेंडर

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 14-15 नवंबर को जारी होगा 60 परीक्षाओं का कैलेंडर

जयपुर: राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. 14-15 नवंबर को 60 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा. भर्ती कैलेंडर में परीक्षा परिणाम की तारीख भी घोषित होगी. 

कैलेंडर में डेढ़ साल बाद मार्च 2026 तक होने वाली परीक्षाएं शामिल है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे. चयन बोर्ड और RPSC को भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए. 

साथ ही एकल पारी परीक्षा परिणाम 3 माह में जारी होगा. एक से अधिक पारी में आयोजित परीक्षा का परिणाम 4 माह में जारी होगा. कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 से 9 महीने में नियुक्तियां देने की पूरी कोशिश होगी.