लालसोट: दौसा-गंगापुर सीटी रेलवे ट्रैक पर बीती रात्रि करीब साढे 10 बजे एक मालगाडी पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि को एक मालगाडी गंगापुर सीटी से दौसा की ओर ऑटो मोबाइल सामान ले कर जा रही थी.
बिनोरी भैरुवास रेलवे स्टेशन के पास मालगाडी के सामने गौ वंश आ गया और यह गौ वंश इंजन में फंस गया, जिसके चलते इंजन के पीछे स्थित बोगी पटरी से उतरी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जयपुर डीआरएम भी पहुंचे और हाथों हाथों मौके पर पटरी से उतरी बोगी को दोबारा ट्रक पर चढा कर मालगाडी को लालसोट स्टेशन के लिए रवाना किया गया है.
रेलवे के मुताबिक करीब 5 घंटे बाद ट्रैक को सुबह साढे तीन बजे दुरस्त कर दिया गया और पटरी से उतरी बोगी को लालसोट स्टेशन पर रोक कर मालगाडी को दौसा के लिए रवाना कर दिया गया है.