VIDEO:जयपुर ACB का सबसे बड़ा धमाका, घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को साढ़े 18 लाख की घूस लेते किया ट्रैप

जयपुर: जयपुर में ACB ने बड़ा धमाका किया है. घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को ACB ने ट्रैप किया है. साढ़े 18 लाख की घूस लेते ट्रैप किया है. अन्य आरोपी अनिल कुमार,ब्रह्मप्रकाश,रविन्द्र शर्मा को भी ट्रैप किया है.RPSC द्वारा आयोजित EO भर्ती परीक्षा में पास कराने की एवज में घूस मांगी थी.  

ACB DG हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने सीकर ACB में शिकायत दी थी. OMR सीट बदलकर परीक्षा में पास कराने की बात ACB को बताई थी. 40 लाख रुपए में तय सौदा हुआ था. शिकायत के सत्यापन में 25 लाख रुपए की राशि मांगना सही पाया गया. हनुमानगढ़ के अनिल कुमार,दिल्ली के ब्रह्मप्रकाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

इसी प्रकार आज जयपुर में गोपाल केसावत को 7 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ में RPSC के किसी सदस्य,अधिकारी,कर्मचारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. 

ACB IG सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही हेमंत प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ACB के टोल फ्री नंबर 1064 या 94135-02834 पर संपर्क करें और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.