सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की बढ़ाई मियाद, 2 हजार तक के पर्सन टू मर्चेंट ट्रांजेक्‍शन पर मिलेगा 0.15% इंसेंटिव

सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की बढ़ाई मियाद, 2 हजार तक के पर्सन टू मर्चेंट ट्रांजेक्‍शन पर मिलेगा 0.15% इंसेंटिव

नई दिल्लीः सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मियाद बढ़ाई है. UPI को प्रमोट करने हेतु 31 मार्च 2026 तक इंसेंटिव स्कीम बढ़ाई गई है. स्कीम के तहत 2 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन पर दुकानदार को  ₹3 मिलेंगे. इस स्कीम में रुपे डेबिट कार्ड और BHIM-UPI के जरिए 2,000 तक के पर्सन टू मर्चेंट (P2M) ट्रांजेक्‍शन पर 0.15% इंसेंटिव मिलेगा. 

पर्सन टू मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन में व्यापारी-ग्राहक के बीच UPI ट्रांजेक्शन होता है. देश में 1 अप्रैल 2021 से यह ऑनलाइन भुगतान प्रणाली लागू है. स्कीम,रूपे डेबिट कार्ड को प्रमोट करने का सीधा असर ग्लोबल पेमेंट कंपनीज वीजा और मास्टरकार्ड पर पड़ेगा. इंसेंटिव स्कीम पर एक साल में करीब 1,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे.    

Advertisement