जयपुर : वर्ष 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है. राज्य सरकार ने सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाशों का टाइम टेबल जारी किया है. सरकारी कर्मचारियों को 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक छुट्टियां मिलेंगी.
19 ऐच्छिक छुट्टियों में से केवल 2 ऐच्छिक छुट्टियां ली जा सकेंगी. अगले साल 12 सप्ताह ऐसे जिनमें कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी. त्योहारों पर शनिवार-रविवार पड़ने से वर्ष 2026 में 9 छुट्टियां कम हुईं हैं. 7 सप्ताह में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश, फिर शनिवार-रविवार की छुट्टी होगी.
5 सप्ताह में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश, यानी फिर तीन दिन का वीकेंड होगा. कलेक्टर अपने-अपने जिले में 2 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकेंगे. बैंक कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग अलग कैलेंडर जारी करेगा. अगले साल महाशिवरात्रि और दिवाली साप्ताहिक छुट्टी यानि रविवार को पड़ेंगी.