स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए समग्र विधेयक लाए सरकार- शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ होने वाली हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र विधेयक लाया जाना चाहिए.

उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले बढ़े हैं. स्वास्थ्यकर्मी देश के नागरिकों की सेवा कर रहे हैं और जिंदगियां बचा रहे हैं. उनका कहना था कि सरकार इससे जुड़ा एक विधेयक लेकर आई थी, लेकिन कोई कारण बताए बिना इसे वापस ले लिया गया. उन्होंने आग्रह किया कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र विधेयक लाया जाए. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कुछ नेताओं की कथित हत्या का विषय उठाया. उन्होंने दावा किया कि पिछले एक महीने में भाजपा के चार पदाधिकारियों की हत्या की गई है. यह राजनीतिक षड्यंत्र है. राज्य की कांग्रेस सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है. हमारे लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है.’’

साव ने आग्रह किया कि स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए. केंद्र सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करे. भाजपा के निशिकांत दुबे ने झारखंड के संथाल परगना इलाके में जनसंख्या असंतुलन का विषय उठाया और एनआरसी लागू करने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. यहां आदिवासी संस्कृति पर असर पड़ रहा है. दुबे ने कहा कि संथाल के छह जिलों में एनआरसी लागू किया जाए. सोर्स- भाषा