नई दिल्लीः अमेरिकी टैरिफ पर सरकार ने बड़ा बयान दिया है. टैरिफ को लेकर सरकार ने लोकसभा में कहा कि फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को राहत मिली है. इन सेक्टर्स पर कोई अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगा है. भारत की 55% एक्सपोर्ट वैल्यू पर टैरिफ है. सरकार निर्यातकों से फीडबैक ले रही है. किसान, MSME, उद्योगों का हित प्राथमिकता है. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है.
वहीं दूसरी ओर चीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहरबानी है. अमेरिका ने फिर चीन पर एक्स्ट्रा टैरिफ 90 दिन टाला. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया. US-चीन टैरिफ डेडलाइन 9 नवंबर तक बढ़ाई गई है. इससे पहले दोनों देशों के बीच 11 मई को जिनेवा में ट्रेड डील हुई थी. इसमें टैरिफ बढ़ाने के फैसले को 90 दिन के लिए टालने की सहमति बनी थी. अमेरिका ने चीन पर फिलहाल 30% टैरिफ लगा रखा है. ट्रंप ने कहा कि मेरा और राष्ट्रपति जिनपिंग का रिश्ता काफी अच्छा है.