नई दिल्ली: दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि डाक विभाग डाक टिकटों की डिजिटल प्रदर्शनी शुरू करेगा जिसमें सोशल मीडिया मंचों पर डाक टिकटों के बारे में छोटी अवधि वाले वीडियो दिखाए जाएंगे.
वैष्णव ने पांच दिवसीय राष्ट्रीय डाक टिकल प्रदर्शनी 'अमृतपेक्स 2023' के उद्घाटन सत्र में मंत्री ने कहा कि डाक टिकटों की डिजिटल प्रदर्शनी 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी. वैष्णव ने कहा कि हम डाक टिकटों की डिजिटल प्रदर्शनी शुरू करेंगे, जहां रील या वीडियो के जरिये प्रति सप्ताह एक टिकट के बारे में बताया जाएगा.
डाक टिकट प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा:
उन्होंने कहा कि डाक टिकटों के बारे में जानकारी देने वाले लघु वीडियो प्रत्येक सप्ताह रविवार या सोमवार को उपलब्ध होंगे. इस कार्यक्रम में प्रदर्शकों को देशभर से चयनित किया गया है और राष्ट्रीय प्रदर्शनी के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा. पिछली राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी 2008 में लगाई गई थी.