सरकार अग्निवीर के शहीद होने पर देगी कारगिल पैकेज, बैटल घोषित होने पर सुविधाएं होगी लागू

जयपुरः अग्निवीर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सरकार अग्निवीर के शहीद होने पर कारगिल पैकेज देगी. विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने कहा कि अग्निवीर सशस्त्र सेनाओं का अंग. उसे बैटल कैजुअल्टी यानी बैटल घोषित होने पर सुविधाएं लागू होगी. राज्य सरकार के कारगिल पैकेज के तहत मिलने वाली सुविधाएं लागू होगी. 

अंशुमान सिंह भाटी ने बीकानेर जिले में स्वीकृत राशन की दुकानों का प्रश्न किया. जिसपर मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए बीकानेर में राशन की दुकानों के आवेदन के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण किए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना जारी रहेगी. मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में घोषणा की. 30 हजार विद्यार्थी योजना का फायदा ले रहे है. इस योजना में जरूरतमंद छात्रों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्गों के छात्रों को इसका फायदा मिल रहा है. इसी महीने नई पॉलिसी लाएंगे. सभी विधायकों को पॉलिसी को कॉपी देंगे. 

मनोहर थाना में संचालित कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार के सवाल पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले कार्मिकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1700 को प्रशिक्षण दिया है. 680 को रोजगार मिला. गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि कोटड़ा जागीर की फैक्ट्री को चालू करें. जिससे हजारों को रोजगार मिल सकता है. राज्यवर्धन ने कहा कि फिलहाल रीको के कानून के अनुसार एक्शन नहीं ले सकते है. जल्द कानून लाएंगे जिससे फैक्ट्री बंद होने पर नुकसान न हो. नई उद्योग पॉलिसी का भी ड्राफ्ट तैयार हो रहा है. 

विधायक बाबू सिंह राठौड़ नेजोधपुर जिले में पुनर्विवाह और पालनहार योजना के लाभार्थियों का सवाल किया. मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया कि स्कूलों से पालनहार योजना के नए लाभार्थियों की सूचना मंगवाई जाएगी. शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्रालय से समन्वय करवाया जाएगा. इसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के पीड़ितों को भी जोड़ा जा सकेगा. विधवा महिलाओं के सभी बच्चों को पालनहार से जोड़ने के प्रकरण पर कहा ति जल्द ही आवश्यक कार्यवाही पर विचार किया जाएगा.