नई दिल्लीः बीते कुछ सालों से सड़क हादसों में जान गंवाने का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. खास कर दोपहिया वाहन से सड़क हादसों में अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक 44% सड़क हादसों और मौतों में दोपहिया वाहन चालक शामिल होते है. ऐसे में ये सरकार और परिवहन विभाग के लिए बड़ा ही चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में अब विचार करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को सरकार राहत देने जा रही है.
दोपहिया वाहनों के लिए डेडिकेटेड लेन बनाने की योजना पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय विचार कर रहा है कि शहरी सड़कों, हाईवे पर दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अलग लेन, अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.
इससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक 44% सड़क हादसों और मौतों में दोपहिया वाहन चालक शामिल होते है. सड़क पर इनकी सुरक्षा सबसे होती है. इसके बाद सरकार इसको लेकर योजना पर विचार कर रही है.