जयपुरः आज देशभर में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बनाया जा रहा है. देश का हर कोना तिंरगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. ऐसे में राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस पर राजभवन में झंडा फहराया. राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में परेड ने सलामी भी दी.
राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता का आह्वान किया. इस दौरान राजभवन में राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की प्रति भी भेंट की गई.
इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र अमर जवान ज्योति पहुंचे. अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया. 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित किया. राज्यपाल ने विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए. विजिटर बुक में गौरवान्वित करने वाला संदेश भी लिखा.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी अमर जवान ज्योति पहुंचे. जहां उन्होंने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया. शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.