Rajasthan Election 2023 : पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का दावा, राजस्थान में फिर लौट रही है कांग्रेस सरकार

Rajasthan Election 2023 : पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का दावा, राजस्थान में फिर लौट रही है कांग्रेस सरकार

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने जयपुर में सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों ने राजस्थान सरकार की गुड गर्वनेन्स, कोरोना काल में हुए बेहतरीन प्रबन्धन जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हुई, 

कोई भूखा नहीं सोया तथा राजस्थान सरकार ने जो बेहतरीन बजट एवं लोककल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाएं लागू की जिन्हें न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों ने सराहा है, के आधार पर राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जो आपसी फूट व कलह थी जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के 7-8 लोग जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, 

विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे जिससे जनता में भाजपा के प्रति नाराजगी देखी गई,दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए कार्य कांग्रेस के नेतृत्व तथा कांग्रेस की योजनाओं से प्रभावित होकर मतदाताओं ने अपना वोट डाला वह कांग्रेस के पक्ष में डाला , 3 दिसम्बर को मतगणना के बाद  निश्चित रूप से प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.