टोंक : मामूली सी बात को लेकर दादा हैवान बन गया है. दादा ने अपनों पर ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. हैवान बने दादा ने बहू और तीन पौत्रों पर जानलेवा हमला किया. जानलेवा हमले में बहू फायजा, पौत्र सऊद (2), शाद (3) व सालिक (5) गंभीर घायल हुआ.
चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया. यह मामला कोतवाली थाना इलाके के गुलज़ार बाग कॉलोनी क है. घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया था. पड़ोसियों ने घर में घुस कर कमरों में छिपे घायल मासूम बच्चों और बहू को अस्पताल पहुंचाया था.
हालांकि घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपी दादा को डिटेन कर लिया था. आरोपी हफीज के चहरे पर वीडियो में कोई शिकन नहीं दिख रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी सीओ राजेश विद्यार्थी भी सआदत अस्पताल पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपी दादा हफ़ीज़ को हिरासत में लिया. आरोपी दादा को हिरासत में लेकर पूछताछ में पुलिस जुट गई है.