क्रिकेट का महामुकाबला ! टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान की होगी टक्कर, चौंका देंगे हेड टू हेड के आंकड़े

क्रिकेट का महामुकाबला ! टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान की होगी टक्कर, चौंका देंगे हेड टू हेड के आंकड़े

नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद आज वो दिन आ गया है जहां क्रिकेट दो दिग्गज टीमें आमने सामने होगी. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. और फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. 

हालांकि खराब शुरुआत भारतीय टीम का विश्वास डाउन कर सकती है. क्योंकि टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी. ऐसे में आज भारत को अपने कई प्लेयर से उम्मीद होगी. जिसमें जेमिमा के साथ-साथ रेणुका सिंह दमदार प्रदर्शन कर सकती हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रेणुका ने 4 ओवर डाले थे जिसमें खिलाड़ी ने 2 सफलता अपने नाम की थी. वहीं बैटिंग आर्डर में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन टीम के लिए जीत साबित हो सकता है. 

भारत का पलड़ा भारीः
अगर दोनों टीमों के बीच आमने सामने की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी-20 मैच हुए हैं. जिसमें से भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तानी महिला टीम को 3 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में कहा जा सकता है. कि इंडिया महिला टीम का पलड़ा भारी रहा है.

टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला होगा. जहां सामना पाकिस्तान टीम से होगा. इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झलनी पड़ी थी. भारत को 58 रनों से हार मिली थी. वहीं तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका से मैच होगा. लीग स्टेज में आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रोणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाएमा सोहैल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, डियाना बेग, सादिया इकबाल.