अलवर के लिए बड़ी खुशखबरी, सिलीसेढ़ झील हुई फुल,अब चलने लगी चादर

अलवर के लिए बड़ी खुशखबरी, सिलीसेढ़ झील हुई फुल,अब चलने लगी चादर

अलवर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है. वहीं कई जिलों में बांध भी अब तो बारिश के पानी से फुल हो गए है. वहीं बात करें अलवर की सिलीसेढ़ झील तो अलवर वासियों के बड़ी खुशखबरी है.

जी हां अलवर की सिलीसेढ़ झील बारिश के पानी से फुल हो गई है,अब चादर चलने लगी है. सुबह 28 फीट 4 इंच था पानी, अब 28 फीट 9 इंच पानी भरने के बाद झील ओवर फ्लो हुई. अभी सिलीसेढ़ झील में सिर्फ दो इंच की चादर चल रही है.

इससे पहले वर्ष 2003,2010,2012,2016 और उससे पहले वर्ष 1996-97 में चादर चली थी. सिंचाई विभाग के XEN संजय खत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पाळ पर पुलिस और NDRF के जवान तैनात किए गए हैं.