अलवर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है. वहीं कई जिलों में बांध भी अब तो बारिश के पानी से फुल हो गए है. वहीं बात करें अलवर की सिलीसेढ़ झील तो अलवर वासियों के बड़ी खुशखबरी है.
जी हां अलवर की सिलीसेढ़ झील बारिश के पानी से फुल हो गई है,अब चादर चलने लगी है. सुबह 28 फीट 4 इंच था पानी, अब 28 फीट 9 इंच पानी भरने के बाद झील ओवर फ्लो हुई. अभी सिलीसेढ़ झील में सिर्फ दो इंच की चादर चल रही है.
#Alwar: सिलीसेढ़ झील हुई फुल, अब चलने लगी चादर
— First India News (@1stIndiaNews) August 20, 2024
सुबह 28 फीट चार इंच था पानी, अब 28 फीट 9 इंच पानी भरने के बाद झील हुई ओवरफ्लो, अभी सिलीसेढ़ झील में सिर्फ दो इंच की चल रही चादर...#RajasthanWithFirstIndia @DMDCAlwar @ashvinigokul pic.twitter.com/TaWwb7vc3M
इससे पहले वर्ष 2003,2010,2012,2016 और उससे पहले वर्ष 1996-97 में चादर चली थी. सिंचाई विभाग के XEN संजय खत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पाळ पर पुलिस और NDRF के जवान तैनात किए गए हैं.