राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने दिखाया बड़ा दिल

जयपुर : राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. राजस्थान के 5 नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा दिल दिखाया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपील को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है.

सवाई माधोपुर, बारां, बांसवाड़ा, नागौर और झुंझुनूं के लिए NMC को निर्देश दिए हैं. एकेडमिक ईयर 2024-25 में 100-100 MBBS सीट्स मंजूर करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में उम्मीद यह कि जल्द ही NMC की तरफ से LOP जारी होगा. इन कॉलेज की शुरुआत से MBBS की 500 सीट्स का इजाफा होगा. 

साथ ही 28 जिले ऐसे होंगे, जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधा मौजूद होंगी. शेष जिलों में से टोंक और जैसलमेर में अगले साल मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद है. जबकि प्रतापगढ़, जालोर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज के लिए जल्द DPR तैयार होगी.