जयपुरः ग्रेटर नगर निगम इन दिनों विशेष अभियान चलाकर अवैध मीट की दुकानों पर कार्यवाही अमल में ला रहा है पिछली ईसी की बैठक में पास हुए एंजेडे के तहत अब मीट की शॉप्स पर झटका और हलाल का मीट लिखना भी प्रारंभ हो गया है निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान में अब तक क्या कुछ रहा.
निगम की ओर से अवैध मीट शॉप्स और थड़ीयो पर कार्यवाही
निगम की ओर से अब तक की गई 22 अवैध मीट शॉप्स सीज
वही निगम की ओर से 16 अवैध थड़ियो को हटाया गया
करीब 7 लाख रुपए निगम में केरिंग चार्ज के तौर पर वसूले
करीब 2 हजार अवैध मीट निगम की टीम ने पकड़ा
660 जिंदा मुर्गे भी निगम की ओर से जब्त किए गए
28 अगस्त से निगम ने चलाया विशेष अभियान
ग्रेटर नगर निगम की ओर से शहर में अवैध मीट शॉप्स और थडियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है यही कारण है कि अब अवैध मीट शॉप संचालकों में हड़कंप मच गया है 28 अगस्त से शुरू किए गए इस विशेष अभियान में निगम की ओर से अभी तक 22अवैध मीट दुकानों को सीज किया गया है तो वही 16 अवैध मीट की थडियों को मौके से हटाया गया इस पूरी कार्रवाई में निगम ने करीब सात लाख रुपए का केयरिंग चार्ज और 2000 किलो अवैध मीट जप्त किया.
करीब डेढ़ माह पहले हुई ईसी की बैठक में मीट शॉप्स को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया था जिसके तहत वो ही संचालक मीट शॉप्स चला सकेंगे जिनके पास कमर्शियल पट्टा होगा गौरतलब है की शहर में इन दिनों अवैध मीट शॉप्स की भरमार है आमजन की शिकायत और पार्षदों के सुझाव के बाद ये प्रस्ताव निगम की इसी बैठक में पारित किया गया था और अब इसी के तहत लगातार कार्यवाही जारी है.जिस तरह से निगम इन दिनों अवैध मीट शॉप्स पर कार्यवाही कर रहा है उससे लगता है आने वाले दिनों में ग्रेटर निगम क्षेत्र में अवैध मीट शॉप्स की संख्या में कमी देखने को मिलेगी.