जयपुर: जुलाई माह में 1.82 लाख करोड़ GST कलेक्शन रहा है. पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 10.3% ज्यादा कलेक्शन रहा है. जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ GST कलेक्शन था.
डेटा के अनुसार वस्तु एवं सेवाओं के घरेलू लेनदेन का बड़ा असर पड़ा है. जुलाई में 16 हजार 283 करोड़ रिफंड रहा. इसके बाद नेट GST कलेक्शन 14.4% की बढ़ोतरी के साथ 1.66 करोड़ रहा.
वहीं ग्रॉस रेवेन्यू 8.9% से बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रहा है. आयात से GST रेवेन्यू 14.2% की वृद्धि के साथ 48 हजार 39 करोड़ रहा है.
जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रहा GST कलेक्शन
— First India News (@1stIndiaNews) August 2, 2024
पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 10.3% ज्यादा, जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ था GST कलेक्शन, डेटा के अनुसार वस्तु एवं सेवाओं...#FirstIndiaNews @GST_Council pic.twitter.com/uqtWKQtZfJ