GST चोरी पर केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, CGST में शुरू होगा ट्रैक व ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम

GST चोरी पर केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, CGST में शुरू होगा ट्रैक व ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम

जयपुर : GST चोरी पर केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम से करदाताओं को राहत मिलेगी. CGST में ट्रैक व ट्रेस मैनेजमेंट सिस्टम शुरू होगा. 

सीजीएसटी जयपुर आयुक्तालय के प्रधान मुख्य आयुक्त महेन्द्र रंगा ने कहा कि  करदाताओं को अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. बोगस फर्मों और फर्जी बिलों पर GST काउंसिल भी गंभीर है. अप्रत्यक्ष करों को लेकर हालांकि बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं हुई. अप्रत्यक्ष कर मुद्दों पर जीएसटी काउंसिल के माध्यम से निर्णय होता है.

 

केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से निर्णय करते हैं. अप्रत्यक्ष करों के प्रबंधन के लिए सामूहिक प्रयास हो रहे हैं. एसोचैम की बजट संगोष्ठी को रंगा ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. संगोष्ठी को एसोचैम की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष व संयोजकों सहित  कई औद्योगिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय बजट पर अपने विचार रखे.