नई दिल्ली : गुजरात में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुबह 11:30 बजे नए मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
नए मंत्रिमंडल में करीब 25 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल में 15 से 16 नए चेहरों को मौका मिलेगा. जबकि 6 पुराने मंत्री दोबारा शपथ ले सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में जीतूभाई वाघानी, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा को मौका मिल सकता है.
वहीं नरेश पटेल, रिवाबा जडेजा, अल्पेश ठाकोर और प्रवीण माली को जगह मिल सकती है. ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, बलवंतसिंह राजपूत, हर्ष संघवी, प्रफुल्ल पनसेरिया को फिर मौका मिल सकता है.