UCC पर मसौदा तैयार करने के लिए समिति गठित, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल का बड़ा बयान

UCC पर मसौदा तैयार करने के लिए समिति गठित, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल का बड़ा बयान

नई दिल्लीः UCC पर गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि UCC पर मसौदा तैयार करने के लिए समिति गठित की गई है. UCC के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की है. UCC पर 45 दिन में गठित समिति सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. SC की रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई समिति की अध्यक्षता करेंगी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्णय लेगी. 

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC ) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसे लागू कर दिया. उत्तराखंड में UCC पोर्टल लॉन्च किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने UCC पोर्टल का शुभारंभ किया.