भरतपुर में आज गुर्जर समाज की महापंचायत, RAC की बटालियन की तैनात, ट्रैफिक रूट डायवर्ट

भरतपुरः भरतपुर में आज गुर्जर समाज की महापंचायत होगी,आरक्षण की मांग को लेकर महापंचायत  होगी. विजय बैंसला ने कहा कि समाज को अभी हक अधूरा मिला है. इसे पूरा पाना है,सरकार को मांगों का पत्र दिया हुआ है. तिघरिया में कई गांवों के पंच-पटेलों की बैठक में बैंसला बोले कि महापंचायत में सरकार की ओर से मसौदा मांगा जाएगा. 

सरकार की ओर से आए संदेश पर गुर्जर समाज निर्णय करेगा. पीलूपुरा-कारवाड़ी में आज समाज की महापंचायत आहूत की गई. पुलिस-प्रशासन भी शांति पूर्ण रवानगी के लिए चौकस और सतर्क है. राजस्थान के कई जिलों से आई RAC की बटालियन तैनात की है.  

ट्रैफिक रूट डायवर्टः
बयाना-हिंडौन रोड पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है. गणेश मोड़ से कलसाडा की तरफ होकर यातायात डायवर्ट किया गया है. हिण्डौन-करौली व महवा की ओर जाने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया है. यातायात सुचारू रखने के लिए रास्ता डायवर्ट कर वाहनों को निकाला जा रहा है.