हरियाणा में भाजपा सरकार का अर्धशतक पूरा, दो निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन

हरियाणा में भाजपा सरकार का अर्धशतक पूरा, दो निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन

हरियाणाः हरियाणा में भाजपा सरकार का अर्धशतक पूरा हो गया है. भाजपा ने 48 सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाई है. अब हरियाणा में भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है. दो निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया. जिसमें देवेंद्र कादयान और राजेश जून ने भाजपा को समर्थन दिया. 

कादयान ने कहा कि मैं पहले भी भाजपा में था, यह मेरे परिवार की तरह है. पार्टी में शामिल नहीं हो रहा, लेकिन सरकार का समर्थन करूंगा. ऐसे में राज्य सरकार के 50 विधायक पूरे हुए है. एक अन्य निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल भी भाजपा के साथ आ सकती है. 

बता दें कि मंगलवार को हरियाणा में मतगणना हुई. जिसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. इसके साथ ही तीसरी बार सरकार बनाई है. वहीं कांग्रेस राज्य में दूसरे नंबर पर रही है.