पालीः पाली से एक मारपीट की घटना सामने आई है. जहां युवक को अर्धनग्न कर युवती व लोगों ने बेल्ट व झाड़ू से पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आरोपियों ने वायरल किया है. ऐसे में पीड़ित युवक ने पूर्व सरपंच सहित 7 लोगों पर फालना थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल 5 साल पहले युवती का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था. युवती ने युवक पर संदेश जताते हुए इसे जेल भिजवा दिया था. आरोपी पीड़ित युवक से 5 लाख की मांग भी कर चुके है. 18 मई-2024 को युवक को कमरे में ले जाकर मारपीट की गई थी.
6 जुलाई को युवक कानपुर से गांव आया तो वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली. 12 जुलाई को युवक ने फालना थाने में युवती व 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फालना थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा मामला है. हालांकि फर्स्ट इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.